एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP के नेता राघव चड्ढा इस दिन करेंगे सगाई, जानिए अपडेट…

स्वरा भास्कर के बाद अब बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस राजनेता से शादी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. ये एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) हैं और उनके होने वाले पति आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) हैं. इन दोनों की सगाई और फिर शादी की सुगबुगाहट लगातार बनी हुई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि ये दोनों सितारे अप्रैल के पहले हफ्ते में दिल्ली में सगाई करेंगे. लेकिन कोई भी डेट सामने नहीं आई थी. लेकिन अब इन दोनों की सगाई की डेट सामने आ गई है. जिसे जानने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ जाएगा.
10 अप्रैल को कर रहे सगाई
TOI की रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा इस महीने की 10 तारीख यानी कि 10 अप्रैल को सगाई करेंगे. ये दोनों दिल्ली में सगाई करेंगे जो कि एक प्राइवेट फंक्शन होगा. इसमें केवल परिवार के करीबी रिश्तेदार और कुछ दोस्त शामिल होंगे.
पैपराजी से बोलीं- जा रही हूं लंदन
इन खबरों के बीच परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) लगातार कभी एयरपोर्ट, कभी मुंबई तो कभी दिल्ली में स्पॉट हो रही हैं. जिसे फैंस लगातार उनकी सगाई की तैयारियों से जोड़कर देख रहे हैं. हाल ही में जब परिणीति चोपड़ा रेड कलर का स्वेटर पहने मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो एक्ट्रेस को देखकर पैपराजी ने उनसे कई सवाल पूछे. पैपराजी ने परिणीति से पूछा कि वो कहां जा रही हैं. इस सवाल का पहले तो एक्ट्रेस ने जवाब नहीं दिया. फिर बाद में बोलीं- ‘लंदन जा रही हूं, कहो तो बोर्डिंग पास दिखा दूं.’