LG के खिलाफ AAP सरकार की याचिका पर SC इस दिन करेगा सुनवाई

नई दिल्ली, शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने की शर्तों के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी के खिलाफ आप सरकार की याचिका पर उच्चतम न्यायालय 14 अप्रैल को सुनवाई करेगा।
आप सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ए एम सिंघवी ने प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया और तत्काल सुनवाई की मांग की। सिंघवी ने कहा, “एलजी यह तय कर रहा है कि किस शिक्षक को भेजना है, कैसे भेजना है और कब भेजना है। यह शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम से संबंधित है।”
शीर्ष अदालत ने कहा, ‘हम इस पर 14 अप्रैल, 2023 को सुनवाई करेंगे।’