पापा-मम्मी कहना छोड़ अब्बू-अम्मी कहने लगा 7 साल का बच्चा, स्कूली किताब को लेकर मचा हंगामा
7 साल का एक हिंदू बच्चा अपने मम्मी-पापा को अचानक अब्बू-अम्मी कहने लगा। मां-बाप चौंके और इसकी वजह पूछी तो बच्चे ने किताब खोलकर दिखा दी। स्कूल में उसे पढ़ाई जा रही अंग्रेजी की किताब में फादर का मतलब अब्बू और मदर का मतलब अम्मी लिखा गया है। इसके बाद बच्चे के पिता ने डीएम को लिखित शिकायत दी है। डीएम ने शिक्षा विभाग को जांच करके सात दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।
शिकायतकर्ता मनीष मित्तल का कहना है कि उनका 7 साल का बेटा शहर के एक निजी स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ता है। आईसीएससी से मान्यता प्राप्त स्कूल में उनका बच्चा पढ़ता है। हाल ही में वह स्कूल में पढ़ाई जाने वाली किताबें खरीद कर लाए। लेकिन एक दिन अचानक उनका बच्चा घर में अब्बू-अम्मी कहने लगा। हैरान मनीष ने जब बच्चे से इसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि किताब में ऐसा पढ़ा है।
‘गुलमोहर-2’ नाम की अंग्रेजी की किताब में मदर का मतलब अम्मी और फादर का मतलब अब्बू लिखा है। किताब हैदराबाद के एक प्रकाशक ने छापी है। इसके बाद 30 मार्च को मनीष मित्तल ने डीएम से शिकायत की। डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच करने को कहा है। इस बीच हिंदू संगठनों ने इसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि और भी स्कूलों में यह किताब पढ़ाई जा रही होगी। इस पर तुरंत बैन लगाया जाए।