रमजान में ‘इमाम’ से अभद्रता पर फिर बढ़ेगी मुश्किलें, 700-800 लोगों पर FIR दर्ज
उत्तराखंड के इस शहर में रमजान माह में ‘इमाम’ के साथ अभ्रदता का मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। संवेदनशील इलाकों में पीएसी तैनात कर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इमाम प्रकरण में आज बुधवार को नया मोड़ आ गया। पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 700-800 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का दावा है आरोपियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बीती रोज मकान में ‘इमाम’ के साथ नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ कुछ लोग पहुंचे थे। आरोप था कि कुछ लोगों ने ‘इमाम’ के साथ अभद्रता की थी। घटना के बाद क्षेत्र में माहौल काफी गरमाया था। सोमवार देर रात तक प्रदर्शन कर लोगों ने कोतवाल का घेराव कर जमकर हल्ला बोला था।
लेकिन, बुधवार को ‘इमाम’ अभद्रता प्रकरण में अब नया मोड़ आ गया है। हल्द्वानी पुलिस ने रात में एनएच जाम करने और कोतवाली घेरने वाले अज्ञात 700 से 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को चिह्नित करने में जुट गई है। कोतवाली एसएसआई विजय मेहता की ओर से तहरी दी गई।
तहरीर में कहा गया है कि तीन मार्च रात करीब 11 बजे इमाम के साथ हुए विवाद के बाद पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उच्चाधिकारियों के साथ वार्ता कर रहे थे। इसी बीच भारी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए थे। प्रदर्शनकारियों में 700 से 800 लोग शामिल थे। आरोप है कि भीड़ ने एनएच जाम कर दिया।
इससे आवाजाही करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने भीड़ को शांत करने का प्रयास किया था। लेकिन, मौके पर भीड़ और उग्र हो गई थी । इस बीच पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई भी की गई थी । कोतवाली में रखे गमले तोड़े गए।
सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की गई। करीब एक घंटे की अराजकता के बाद आरोपी वापस लौटे। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि मामले को गंभीर मानते हुए 700 से 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 332, 353, 341 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है।