यूपी के इटावा में देवी मंदिर पर झंडा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं को लगा करंट, 1 की मौत, चार की हालत नाजुक

इटावा, शहर के टीबी हास्पिटल के समीप स्थित कांशीराम कालोनी से देवी मंदिर पर झंडा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए। हादसा तब हुआ जब झंडा के आगे चल रहे डीजे साउंड लगे लोडर में खुले में रखे ट्रांसफार्मर से छू जाने से करंट उतर आया। इससे एक युवक की मृत्यु हो गई तथा नाच गा रहे चार बच्चे झुलस कर जख्मी हो गए। लोडर में करंट उतर आने से झंडा में चल रहे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई।

काशीराम कालोनी के ब्लाक संख्या चार में रहने वाले 40 वर्षीय राकेश पुत्र मदनमोहन के यहां से कालीबांह मंदिर पर झंडा चढ़ने के लिए जा रहा था, जिसमें कालोनी के आसपास रहने वाले लोगों के साथ उनके रिश्तेदार व स्वजन भी सम्मिलित हुए थे। कालोनी से झंडा जाने को लेकर लोगों में उत्साह था।

घर से झंडा कुछ दूर निकला था, तभी कालोनी से बाहर खुले में रखे ट्रांसफार्मर के पास से गुजरते समय साउंड सिस्टम लगा लोडर ट्रांसफार्मर से छू गया। इससे उसमें हाई वोल्टेज करंट उतर आने से पूजा की थाली लेकर चल रहे राकेश कुमार सहित डीजे साउंड पर नाच रहे कालोनी के चार बच्चे करंट की चपेट में आ गए। करंट से झंडे में शामिल श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। श्रद्धालुओं ने दूर भागकर अपनी अपनी जान बचाई।

पीड़‍ितों ने हादसे की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग को भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में करंट की चपेट में आए राकेश सहित चारों बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया, जहां डाक्टर ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, करंट की चपेट में आए 9 वर्षीय अंशू अवनीश कुमार, 8 वर्षीय शिवम पुत्र विनोद कुमार निवासी ब्लाक संख्या चार काशीराम कालोनी, 5 वर्षीय सिद्धार्थ पुत्र शिव कुमार निवासी ब्लाक पांच एवं 13 वर्षीय अरशान पुत्र शान मोहम्मद निवासी ब्लाक नौ काशीराम कालोनी का उपचार जारी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker