आगरा: सट्टे के आरोप में पुलिस ने युवक की किया गिरफ्तार, परेशान पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या
आगरा, आगरा में जगनेर पुलिस ने गांव नौनी निवासी मनोज को आइपीएल सट्टे के शक में उठा लिया। जिससे क्षुब्ध होकर उसकी पत्नी अनीता ने अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। वह मंगलवार की सुबह थाने पर जुट गए।
स्वजन ने आरोप लगाया कि गांव के ही एक युवक पर मृतका के पति के 20 हजार रुपये बकाया थे। जिसका तकादा करने पर उसने साजिश के तहत पुलिस से उसे पकड़वा दिया। हंगामे की आशंका पर एसीपी खेरागढ़ और कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गए।
पत्नी ने सल्फास की गोलियां खाकर दी जान
घटना जगनेर के गांव नौनी की है। पुलिस गांव नौनी निवासी मनोज को सोमवार की रात को आइपीएल सट्टा खेलने के शक में उठाकर ले गई थी। इसकी जानकारी स्वजन को लगी। वह मनोज के बारे में पता करते रहे। उन्हें पता चला कि पुलिस ने सट्टे के शक उठाया है। इससे क्षुब्ध होकर सोमवार की आधी रात को मनोज की 40 वर्षीय पत्नी अनीता ने सल्फास की गोलियां खा लीं। स्वजन में अफरातफरी मच गई। स्वजन उसे अस्पताल लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, पुलिस काे मनोज की पत्नी के पत्नी के खुदकुशी करने का पता चला। उसने मनोज को छोड़ दिया।
खुदकुशी के बाद आक्रोश
मंगलवार की सुबह गांव वालों को अनीता की खुदकुशी का पता चला तो उनमें आक्रोश फैल गया। अनीता के स्वजन का आरोप है कि गांव के ही एक युवक पर मनोज के 20 हजार रुपये बकाया थे।मनोज ने युवक से अपनी धनराशि लौटाने के लिए तकादा किया। जिस पर युवक ने मनोज को आइपीएल सट्टा खेलने की साजिश में फंसाने की साजिश रची। अनीता के स्वजन और ग्रामीण मंगलवार की सुबह थाने पर जुट गए। वह दोषी पुलिसकर्मियों और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हंगामे की आशंका के चलते मौके पर कई थानों का फोर्स और एसीपी पहुंच गए।
आरोप चौकी पर पुलिस ने चौकी में पीटा, दो लाख रुपये मांगे
पीड़ित मनोज का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहा है कि उसके पास सोमवार की रात आठ बजे एक फाेन आया। कहा कि तुम्हे आइपीएल खेलना है। उसे लगा कि कोई मजाक कर रहा है। उसने कह दिया कि खेल लो। जिस पर उसे सरेंधी चौराहे पर बुलाया था। वहां से सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी उसे अपने साथ लेकर गए। मनोज का आरोप है कि सरेंधी चौकी पर ले जाकर दो लाख रुपये मांगे। धनराशि नहीं देने पर उसे तीन वर्ष के लिए जेल भेजने की धमकी दी।
उसने IPL सट्टा खेलने से मना किया ताे पुलिसकर्मियों ने चौकी पर उसे बुरी तरह से पीटा। मंगलवार की भाेर में चौकी के पुलिसकर्मियों को उसकी पत्नी के खुदकुशी करने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिसकर्मियों ने उसे छोड़ा। मनोज का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई करके सट्टा खेलने की बात स्वीकार कराने का वीडियो बनाया।
पुलिस आयुक्त डॉ प्रीतिंदर सिंह ने मामले में एक उप निरीक्षक और तीन आरक्षी को निलंबित कर दिया है।