Anupamaa: जानिए किस वजह से अनुज ने छोड़ा अनुपमा का साथ, होगा चौंकाने वाला खुलासा…
अनुपमा सीरियल में अनुज के फैसले ने सिर्फ अनुपमा ही नहीं बल्कि दर्शकों का दिल भी तोड़ दिया है। कोई इस बात को समझ नहीं पा रहा कि आखिर अनुज का 26 साल का प्यार कहां गया। यह जानते हुए भी कि अनुपमा उसके बिना नहीं रह पाएगी, अनुज ने ऐसा कठोर फैसला क्यों लिया। वहीं कांता से बात करते हुए अनुज के चेहरे पर दर्द भी दिखता है। दर्शक इस बात से कन्फ्यूज हो रहे हैं कि अनुज ऐसा क्यों कर रहा है। अब इसके जवाब में एक रिपोर्ट भी वायरल हो रही है। इसमें बताया गया है कि अनुज ने अनुपमा से दूर होने का फैसला क्यों लिया।
अनुज ने छिपाई ये बात?
अनुपमा सीरियल के दर्शकों को अनुज के प्यार पर इतना भरोसा था कि माया की एंट्री के बाद भी लोग मान रहे थे कि वह भटकेगा नहीं। अनुज ने अनुपमा का 26 साल इंतजार किया। उन दोनों के प्यार की मिसाल दी जाती थी। यहां तक कि अनुज और अनुपमा का प्यार शो की यूएसपी बन चुका था। अनुपमा को अभी तक पूरा भरोसा था कि अनुज उसके पास वापस लौटेगा। अनुपमा की मां कांता उसे मनाने जाएगी लेकिन वह यह कहकर उसे वापस भेज देगा कि वह वापस नहीं लौटेगा। वह चाहता है कि अनुपमा उसके बिना रहना सीखे। अब रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि अनुज को कोई गंभीर बीमारी है। उसे इस बात का पता लग चुका है। वह इसी वजह से अनुपमा से दूर हो जाना चाहता है।
मेकर्स सुधारेंगे अनुज की इमेज?
उधर अनुपमा को जब अनुज का वाब पता चलेगा तो वह बदहवास हो जाएगा। सीरियल का यह एपिसोड भी काफी इमोशनल करने वाला है। ट्विटर पर इस पर रिऐक्शंस भी देखने को मिल रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि अनुज का इस तरह से बदलना अनुपमा के कई लॉयल दर्शकों को भी झटका देने वाला है। ऐसे में मेकर्स अनुज की इमेज सही बनाए रखने के लिए कोई इमोशनल पत्ता खेल सकते हैं। इसमें बीमारी वाला ऐंगल फिट बैठता है। इतना ही नहीं अब अनुपमा शाह परिवार के बिना और शाह परिवार भी उसके बिना जीना सीखेगा। इस बीच शो में कुछ नई एंट्रीज की बात भी चल रही है। अब ये आना वाला वक्त बताएगा कि लोगों को सीरियल में यह बदलाव पसंद आता है या नहीं।