रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालत में मिला बुनकर का शव, शाम को लूम चलाने की बात कहकर गया था, सुबह मिली लाश
मऊ : मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेट के पास रेल ट्रैक पर सुबह लगभग सात बजे संदिग्ध परिस्थितियों में 42 वर्षीय युवक का शव मिला। जब इसकी जानकारी स्वजन को हुई तो कोहराम मच गया। पत्नी चीत्कार से लोगों की आंखे नम हो गई। घटना की जानकारी होने पर काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
मुहम्मदाबाद गोहना-आजमगढ़ रेल ट्रैक पर अलसुबह लोग टहलने निकले तो पश्चिमी रेल फाटक के पास एक युवक का शव पड़ा था। देखते-देखते दर्जनों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस बीच युवक की पहचान नसरुल मियां पुत्र सत्तार मियां के रूप में हुई।
वह बिहार प्रांत के जिला पश्चिम चंपारण थाना बगहा के पैकवालिया गांव का रहने वाला था। वह 10 वर्षों से अतरारी गांव स्थित नई आबादी तैयबनगर में अपने परिवार के साथ रहकर लूम चलाने का कार्य करता था।
स्वजन का कहना है कि रविवार की शाम वह लूम चलाने की बात कह कर घर से निकला, लेकिन सुबह रेल पटरी पर उसकी लाश मिली। युवक के शरीर पर ट्रेन से कटने का कोई प्रत्यक्ष निशान नहीं मिला है। सिर में एक दो जगह चोट का निशान मिलने से मामला संदिग्ध लग रहा है।
कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मृतक नसरुल मियां अपनी पत्नी दो बेटियां और एक बेटे के साथ अपने स्वयं के मकान में रहता था। काफी मृदुल स्वभाव होने के कारण लोग काफी प्रशंसा कर रहे थे।