MP के टमस नदी में नाव पलटने चार युवक डूबे, तलाश अभियान जारी

रीवा, मध्यप्रदेश के रीवा से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां एक नाव में सवार होकर चार युवक नदी पार कर रहे थे, तभी अचानक नाव पलट गई और वो चारों युवक नदी में पलट गए।

लापरवाही पड़ी जीवन पर भारी

किसी को इस बात का अंदाजा नही होता है कि आखिर कौन-सी मस्ती आपकी जिंदगी के लिए भारी पड़ सकती है। हाल ही में रीवा के टमस में चार युवकों के डूबने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह यह चारों युवक अपने घर से घूमने के लिए निकले और नाव के जरिए टमस नदी को पार करने लगे।

नाविक की चेतावनी को किया नजरअंदाज

इस दौरान चारों युवक आपस में मस्ती- मजाक कर रहे थे, उन्हें नाविक ने कहा कि नाव पर इतनी उछल-कूद और मस्ती न करें वरना नाव पलट सकती है, लेकिन उन चारों ने नाविक की बात को नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद नाव कुछ दूर तक नदी के बीच में पहुंची तो, नाव पर हो रही चहलकदमी के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वो तुरंत पलट गई।

तैरकर किनारे पहुंचे तीन युवक

नाव में जितने भी लोग सवार थे, वे सभी नदी में डूब गए। हालांकि, चार में से तीन युवकों को तैरना आता था, इसलिए वो बच गए। वहीं, चौथे युवक को तैरना नहीं आता था, जिसके कारण वो अपने आप को किनारे नहीं ला सका। तुरंत ही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी गई, जिसके बाद वे सभी घटनास्थल पर पहुंचे।

फिलहाल, तीनों दोस्त और स्थानीय लोग मिलकर चौथे युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker