इटली ने ChatGPT पर लगाई रोक, डाटा प्राइवेसी से जुड़े मुद्दे पर होगी जांच
नई दिल्ली, इटली के अधिकारियों ने देश में तत्काल प्रभाव से चैटबॉट चैटजीपीटी को ब्लॉक कर दिया है। इसके साथ, इटली एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर को ब्लॉक करने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया है।
इटेलियन डाटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने बीते शुक्रवार को कहा है कि वह यूएस स्टार्ट अप ओपनएआई द्वारा विकसित माइक्रोसॉफ्ट समर्थित चैटबॉट को ब्लॉक कर रहा है। इसके साथ ही अथॉरिटी यह जांच करेगी कि क्या यह देश के जनरल डाटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन का अनुपालन करता है या नहीं।
डाटा प्राइवेसी को लेकर हो सकती है समस्या
इटेलियन वॉचडॉग ने कहा कि 20 मार्च को ChatGPT यूजर्स की बातचीत और सेवा के लिए ग्राहकों द्वारा भुगतान की जानकारी को प्रभावित करने वाले डाटा उल्लंघन की सूचना दी गई थी। बता दें कि नवंबर 2022 में अस्तित्व में आए चैटजीपीटी को चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया जैसे कई देशों ने ब्लॉक कर दिया है।
क्या है ChatGPT?
ChatGPT एक ऐसी Ai सुविधा है, जो आपको आपके सारे सवालों के जबाव देता है। चाहे आप जो भी सवाल पूछे यह उसके जवाब आपको देता है। यानी कि यह इंसानों की तरह सवाल पूछता है और आपको जवाब भी देता है। कंपनी का कहना है कि यह आपके प्रश्नों का उत्तर दे सकता है, अपनी गलतियां मान सकता है। साथ ही यह अनुमान भी लगा सकता है कि उससे पूछा जाने वाला अगला सवाल क्या होगा?
ChatGPT के खिलाफ होगी जांच
इटालियन डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने कहा कि उसने ChatGPT और US कंपनी OpenAI के खिलाफ एक जांच शुरू कर दी है। इन्होंने एक प्रेस रिलीज में कहा कि ChatGPT के लिए प्राइवेसी कानूनों के उल्लंघन में डाटा को संसाधित करना जारी रखने का कोई तरीका नहीं है। इटेलियन SA ने ओपनएआई द्वारा यूजर्स के डाटा के प्रोसेसिंग पर एक तत्काल अस्थायी सीमा लगा दी है।
इसके साथ ही तथ्यों की जांच का मामला भी शुरू किया गया है। अथॉरिटी ने कहा कि यह यूजर्स और सभी इच्छुक पार्टियों के लिए सूचना की कमी का उल्लेख करता है, जिनका डाटा OpenAI द्वारा एकत्र किया जाता है।