प्रियंका चोपड़ा के बाद शेखर सुमन ने बॉलीवुड को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानें…
चकाचौंध से भरी फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में पर्दे के पीछे के काले सच को कई बार सितारों ने अपने बयानों में रिवील किया है. इस कड़ी में कुछ दिन पहले देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने सिनेमाजगत की पोल खोली और अपने बयान से बवाल मचा दिया. प्रियंका के इस खुलासे ने ऐसा तूफान ला दिया है कि अब कई सितारे सामने आकर उनका सपोर्ट कर रहे है और खुलासे भी कर रहे हैं. वहीं अब मशहूर एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने बॉलीवुड को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका ट्वीट देखते ही देखते सुर्खियां बटोर रहा है.
इस ट्वीट ने मचाया बवाल
कई फिल्मों और टेलीविजन में नजर आ चुके एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में एक्टर ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन इस ट्वीट को उनके पुराने ट्वीट से जोड़कर देखा जा रहा है. शेखर सुमन ने ट्वीट किया- ‘हजार बर्क्र गिरे…लाख आंधिया उठे..वो फूल खिलकर रहेंगे जो खिलने वाले हैं.’
गैंगस्टर्स को बताया सांप से भी ज्यादा खतरनाक
शेखर सुमन (Shekhar Suman) के इस ट्वीट को फैंस उनके पुराने ट्वीट से जोड़कर देख रहे हैं. पुराने ट्वीट में शेखर सुमन ने बॉलीवुड माफिया को लेकर बड़ी बात कही थी. शेखर सुमन ने कहा था- ‘वह इंडस्ट्री के ऐसे चार लोगों को जानते हैं जिन्होंने उन्हें और अध्ययन को हटाने के लिए टीम बना ली थी. उन्होंने कहा था कि वो उन्हें जानते हैं. ये गैंगस्टर्स बहुत ताकतवर हैं और सांप से भी ज्यादा खतरनाक हैं. लेकिन सच तो ये है कि मुसीबत खड़ी कर सकते हैं लेकिन किसी भी हाल में हमें रोक नहीं सकते.’
यूजर्स कर रहे सपोर्ट
शेखर सुमन (Shekhar Suman) के इस ट्वीट के बाद यूजर्स उनके सपोर्ट में आ गए हैं. इसके साथ ही एक्टर को सलाह भी दे रहे हैं. आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने अपने बयान में बॉलीवुड पर खुलासा करते हुए कहा था कि मुझे एक कोने में ढकेला जा रहा था. पॉलिटिक्स की जा रही थी.