इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा, मंदिर के कुंए में गिरने से चार की मौत, इतने लोगों का किया रेस्क्यू

रामनवमी पर इंदौर में बड़ा हादसा हो गया। शहर के पटेल नगर में स्थित बेलेश्वर मंदिर में बावड़ी (कुएं) की छत धंस जाने की वजह से बड़ी संख्या में लोग इसमें गिर गए हैं। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है। इसके अलावा 19 लोगों को बचाया जा चुका है। बताया जा रहा है कि कुएं की गहराई करीब 50 फीट से ज्यादा है। दर्जनों लोगों के इसके अंदर गिरने की आशंका है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है और राहत-बचाव का काम शुरू किया गया है। रस्सियों के सहारे 19 लोगों को बाहर निकाला गया है और अस्पताल भेजा गया है।

रामनवमी के अवसर पर बेलेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान पुरातन बावड़ी की छत धंसने से करीब 2 दर्जन लोगों के उसमें गिरने की आशंका है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ नहीं सहन कर सकी।

अब तक जिन 19 लोगों को बाहर निकाला गया है उन्हें हल्की चोटें आई हैं। फायर ब्रिगेड के कुछ कर्मियों को नीचे उतारा गया। रस्सियों के सहारे अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश शुरू की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए प्रशासन को श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए।

शिवराज सिंह चौहान ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि भगवान की कृपा से हम सब पूरी ताकत से रेस्कूय ऑपरेशन में जुटे हैं। मैं संपर्क में हूं। प्रभु राम की कृपा से हम लोग बेहतर से बेहतर संसाधन जुटाए हुए हैं। इंदौर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर की बावड़ी में गिरने से अब तक 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोगों को बचाया गया है। फिलहाल राहत कार्य जारी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker