छेड़छाड़ और धमकी से दहशत में आई छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, युवक के खिलाफ FIR दर्ज
लखनऊ के अलीगंज में युवक की छेड़छाड़ और विरोध पर धमकी से दहशत में आई छात्रा ने कोचिंग जाना ही छोड़ दिया। यहां तक ही वह घर से भी निकलने से डरने लगी। उसके स्वभाव में परिवर्तन देख घर वालों के कई बार वजह पूछने पर उसने आपबीती बयां की। इस पर परिवारीजनों ने अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपित युवक फरार हो गया। युवक पीड़ित पर जबरन शादी करने का भी दबाव कई दिन से बनाने लगा था।
अलीगंज इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय के मुताबिक पीड़ित छात्रा हास्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। कुछ दिनों से कोचिंग से आते-जाते समय उसे अलीगंज में रहने वाला धर्मेन्द्र साहू परेशान कर रहा था। पहले उसने इसे नजरअंदाज किया तो उसकी हरकत बढ़ने लगी। वह उससे शादी करने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर धर्मेन्द्र ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस पर उसने कुछ दिन से कोचिंग जाना ही छोड़ दिया। कोचिंग से उसके न आने का फोन पिता के पास गया। इस पर पिता ने पूछा तो वह तबियत खराब होने की बात कहने लगी। फिर कुछ दिनों से उसके फोन पर सुस्त रहने और स्वभाव में अजीब परिवर्तन देख परिवारीजन उसके पास हास्टल पहुंचे और वजह पूछी।