तेज रफ्तार एंबुलेंस की चपेट में आने से पांच लोग जख्मी, दो की हालत नाजुक

पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में रविवार शाम एक तेज रफ्तार एंबुलेंस की चपेट में आने से पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा रविवार को उस वक्त हुआ, जब पीड़ित शाम की सैर पर निकले थे। हादसा धनहा थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ। जख्मी राजेश शाह और धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि जब वे सड़क किनारे से जा रहे थे। तभी बांसी की तरफ से तेज गति से आ रही एंबुलेंस ने धनहा चौक पर मुड़ने के दौरान अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

ग्रामीणों की मदद से शराब के नशे में धुत्त एंबुलेंस चालक को पकड़ लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह एक मरीज को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ले गया था, वहां से लौटते वक्त पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया शहर में उसने शराब पी ली। इसके बाद से वह तेज गति से वाहन चला रहा था। इस कारण वाहन पर नियंत्रण खो बैठा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker