उत्तराखंड: सीएम पुष्‍कर सिंह धामी आज खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों का करेंगे सम्‍मान

देहरादून, खेल विभाग की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों को आज शुक्रवार को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी उनका सम्‍मान करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले 169 खिलाड़ियों को दो करोड़ से अधिक की धनराशि के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के विजेताओं को पांच-पांच लाख रुपये, देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार के विजेताओं को तीन-तीन लाख रुपये दिए जाएंगे।

इन खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों का होगा सम्‍मान

  • अल्मोड़ा के बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन को 2019-20 के लिए लक्ष्य सेन को देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार दिया जा रहा है।
  • नैनीताल के चंदन सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट हैं। चंदन सिंह को वर्ष 2020-21 के लिए देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा जा रहा है।
  • अल्मोड़ा निवासी डीके सेन भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच हैं। डीके सेन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के पिता और बचपन के कोच भी हैं। उन्हें वर्ष 2019-20 के लिए देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा जा रहा है।
  • बागेश्वर निवासी कमलेश कुमार तिवारी ताइक्वांडो के कोच व निर्णायक हैं। उन्हें वर्ष 2020-21 के लिए देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा जा रहा है।
  • कोटद्वार निवासी संदीप कुमार डुकलान तीरंदाजी खिलाड़ी व कोच हैं। उन्हें वर्ष 2021-22 के लिए देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा जा रहा है।
  • अल्मोड़ा निवासी सुरेश चंद्र पांडे अंतरराष्ट्रीय मैराथन व क्रास कंट्री चैंपियन रहे हैं। उन्‍हें वर्ष 2021-22 के लिए उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जा रहा है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker