संसद के बजट सत्र कार्यवाही के दौरान दोनों सदनों मे जमकर हंगामा, मल्लिकार्जुन खरगे ने कही यह बात

नई दिल्ली, संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित भी करना पड़ा। भाजपा नेता राहुल गांधी से लंदन में दिए बयान को लेकर माफी की मांग कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस गौतम अदाणी के मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग कर रही है।

जेपीसी मांग को लेकर विपक्षी सांसद मार्च निकाल रहे हैं। मार्च निकाल रहे सांसदों को विजय चौक पर रोका गया है। दिल्ली पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि मार्च कर रहे विपक्षी सांसद आगे मार्च न करें, क्योंकि धारा 144 सीआरपीसी लागू है। यहां किसी भी आंदोलन की अनुमति नहीं है।

लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश: खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जनता का पैसा निकालकर ऋण दिया गया। अदाणी समूह की संपत्ति की कोई जानकारी नहीं ली गई। आज एलआईसी कमजोर हो रही है, बैंक कमजोर हो रहे हैं। इस पर हम जेपीसी चाहते हैं, लेकिन सरकार सुनना नहीं चाहती। खरगे ने आगे कहा कि राहुल गांधी सच बोल रहे हैं, उन्होंने संसद में अदाणी से संबंधित मुद्दा रखा। क्या ये गलत है? आज राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया जा रहा। इसका मतलब क्या है? लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया जा रहा है। ऐसे ही चलता रहा तो इस देश में एक दिन तानाशाही आ जाएगी।

लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए। हालांकि, कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित हो गई। राहुल की संसद सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है। राहुल को मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है।

  • राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर ढाई बजे तक स्थगित
  • हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
  • कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने अदाणी समूह के मुद्दे की जांच को लेकर चर्चा की मांग की।
  • कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

कांग्रेस की बैठक

संसद की कार्यवाही से पहले कांग्रेस के सांसदों की एक बैठक हुई है। संसद में कांग्रेस संसदीय कार्यालय में हुई इस बैठक में राहुल गांधी भी शामिल हुए। राहुल के अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker