हिंदुस्तान जिंक ने 2023 का चौथा अंतरिम लाभांश किया जारी, इन कंपनियों को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc Ltd ) ने वित्तीय वर्ष 2023 के चौथे अंतरिम लाभांश (interim dividend) की घोषणा कर दी है। कंपनी का निदेशक मंडल 21 मार्च 2023 को होने वाली बैठक में अंतरिम लाभांश भुगतान के प्रस्ताव पर विचार किया है। साथ ही, 29 मार्च 2023 को पात्र शेयरधारक के अंतरिम लाभांश भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि तय कर दी है। इसमें मुख्य रूप से LIC और वेदांता (Vedanta) को सबसे ज्यादा भुगतान किया जाएगा क्योंकि इन दोनों कंपनियों की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी इस कंपनी में है।

बता दें कि कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 26 रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश घोषित किया। वहीं, पिछले तीन अंतरिम लाभांश में 49.50 रुपये प्रति शेयर का भुगतान और 15.50 प्रतिशत की लाभांश उपज की गई थी। 

वेदांता को मिलेगा सबसे ज्यादा लाभांश

दिसंबर 2022 तिमाही के लिए हिंदुस्तान जिंक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, वेदांता लिमिटेड को सबसे ज्यादा अंतरिम लाभांश का भुगतान किया जाना है। वेदांता कंपनी प्रमोटर भी है। वेदांता के पास 2,74,31,54,310 शेयरों की होल्डिंग है। इस तरह 26 रुपये प्रति शेयर की कीमत से वेदांता को अंतरिम लाभांश शेयरों की होल्डिंग से लगभग 7,132 करोड़ रुपये मिलेंगी।

LIC दूसरा बड़ा शेयरहोल्डर

LIC दूसरी ऐसी बड़ी कंपनी है जिसे अंतरिम लाभांश का सबसे ज्यादा हिस्सा मिलेगा। दिसंबर 2022 तिमाही के अनुसार, एलआईसी के एलआईसीआई यूलिप ग्रोथ फंड के पास हिंदुस्तान जिंक के 11,41,42,717 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 2.70 प्रतिशत है। इस तरह LIC को करीब 296 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023 के लिए हिंदुस्तान जिंक द्वारा घोषित कुल लाभांश लगभग 3.9 बिलियन डॉलर (32,000 करोड़ रुपये के करीब) के कैश आउटफ्लो के साथ है। इस तरह कंपनी 75.5 रुपये प्रति शेयर के साथ है। सीएलएसए नेके मुताबिक, चौथे डिविडेंड के बाद कंपनी नेट डेट को नेट कैश से टर्नओवर करेगी। फिलहाल 260 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक पर इसकी ‘बिक्री’ रेटिंग है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker