यूपी पुलिस ने मच्छरों से परेशान शख्स की इस तरह की मदद
उत्तर प्रदेश की पुलिस आए दिन अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहती है. अब मच्छरों की वजह से एक बार फिर यूपी पुलिस की चर्चा तेज हो गई है. अपराधियों के लिए काल मानी जाने वाली यूपी पुलिस का एक दिलचस्प चेहरा सामने आया है. एक व्यक्ति ने मच्छरों से परेशान होकर यूपी पुलिस से अपील की, जिसके बाद पुलिस के जवान उस शख्स के पास पहुंचे और उसे मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती सौंपी.
यूपी पुलिस के इस कारनामे के बाद सोशल मीडिया पर पूरा घटनाक्रम वायरल हो गया. लोगों ने जमकर यूपी पुलिस के मजे लिए. दरअसल, उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके में एक युवक ने मच्छर भगाने के लिए यूपी पुलिस से मदद मांगी और ट्विटर पर अपनी समस्या को लिखकर यूपी पुलिस को टैग कर दिया.
असद खान नाम के शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया था और देखभाल के लिए वो अपनी बेटी के साथ वहीं रह रहा था. चंदौसी के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में पत्नी को भर्ती करवाने के बाद जब असद ने वहां कुछ समय बिताया तो उसे मच्छरों ने तंग कर दिया. मच्छरों की वजह से वो, उसकी बेटी और उसकी पत्नी को काफी परेशानी होने लगी.
परेशान होकर असद ने यूपी पुलिस ट्विटर पर अपने पोस्ट में टैग कर दिया और उनसे मच्छर को भगाने वाले अगरबत्ती की डिमांड की. अपने ट्वीट में असद ने संभल पुलिस व 112 नंबर को भी टैग किया. टैग करते ही यूपी पुलिस हरकत में आई और असद को मदद पहुंचाने के लिए अगरबत्ती लेकर अस्पताल पहुंच गई.
अस्पताल में मदद के लिए पहुंची यूपी पुलिस को देखत असद का चेहरा खिल गया. उसने मदद के लिए यूपी पुलिस का धन्यवाद किया और कहा कि वो यूपी पुलिस का आभारी है.