सैमसंग के ये दमदार स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Samsung ने Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G के वैश्विक लॉन्च के एक दिन बाद अब इन स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।बता दें कि कंपना ने गुरुवार को भारत में 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लेटेस्ट गैलेक्सी A सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किए। नए गैलेक्सी A-सीरीज के स्मार्टफोन सिग्नेचर गैलेक्सी डिजाइन, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, कस्टम Exynos और MediaTek प्रोसेसर, ट्रिपल कैमरा और बड़ी 5,000mAh बैटरी के साथ आते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A54 और A34 की कीमत

गैलेक्सी A54 के 128GB मॉडल की कीमत 38,999 रुपये है, जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है। वहीं गैलेक्सी A34 के 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 30,999 रुपये और 256GB की कीमत 32,999 रुपये है। गैलेक्सी A54 5G को तीन रंगों- ग्रेफाइट, लाइम और वॉयलेट में आता है। वहीं

Samsung Galaxy A54 5G, Galaxy A34 G5 के ऑफर्स

बता दें कि दोनों स्मार्टफोन 28 मार्च, 2023 से सैमसंग एक्सक्लूसिव और पार्टनर स्टोर्स, Samsung.com और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मिल सकते हैं। आप 16 मार्च से 27 मार्च तक डिवाइस को प्री-रिजर्व भी कर सकते हैं और गैलेक्सी बड्स लाइव पर 999 रुपये का विशेष ऑफर पा सकते हैं। इसके अलावा सैमसंग नए गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ 3000 रुपये तक का कैशबैक या 2500 रुपये का सैमसंग अपग्रेड दे रहा है।

सैमसंग गैलेक्सी A54 का स्पेसिफिकेशंस

नए सैमसंग गैलेक्सी A54 5G में 6.4-इंच 1080p सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में पीछे की तरफ फ्लोटिंग कैमरा डिजाइन के साथ ग्लास बैक है। गैलेक्सी A54 5G Exynos 1380 चिपसेट है, जिसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है। इस स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड का उपयोग करके 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

कैमरा की बात करें तो A54 5G में ट्रिपल सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर मिलता है। इस फोन में आगे की तरफ इसमें 32MP का सेल्फी शूटर भी है।

सैमसंग गैलेक्सी A34 का स्पेसिफिकेशंस

गैलेक्सी A34 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.6-इंच का 1080p सुपर AMOLED डिस्प्ले है। इस फोन में IP67 रेटिंग के साथ ‘ग्लास्टिक’ बैक डिजाइन है। यह चार कलर शेड्स- ऑसम लाइम, ऑसम ग्रेफाइट, ऑसम वायलेट और ऑसम सिल्वर में उपलब्ध होगा।

प्रोसेसर की बात करें तो A34 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट के साथ आता है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। माइक्रो-एसडी कार्ड का उपयोग करके इस स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

कैमरों की बात करें तो A34 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा है जिसमें 48MP मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा है। आगे की तरफ इसमें 13MP का सेल्फी शूटर है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker