सतीश कौशिक के बाद इस दिग्गज अभिनेता ने दुनिया को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि
फिल्म इंडस्ट्री अभी सतीश कौशिक के निधन के गम से उबर भी पाया था कि एक और दिग्गज अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन समीर खाखर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर समीर ने अपने करियर में छोटे से लेकर कई बड़े और यादगार किरदारों के जरिए दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई। समीर के निधन के बार पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी है। स्टार्स सोशल मीडिया पर समीर खाखर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
मनोज बाजपेयी ने दी श्रद्धांजलि
समीर खाखर के निधन से बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी बुरी तरह से टूट गए हैं। उन्होंने एक्टर समीर के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मनोज ने ट्विटर पर एक श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘भगवान उनकी आत्मा को शांति दे… ओम शांति।’
मुकेश छाबरा ने भी किया पोस्ट
मनोज बाजपेयी ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा के ट्विीट को री ट्वीट करके समीर खाखर को श्रद्धांजलि दी है। मुकेश ने समीर की तस्वीर पोस्ट करते हुए RIP लिखा है।
हंसल मेहता ने याद किए पुराने दिन
फिल्म निर्देशक, लेखक और निर्माता हंसल मेहता ने समीर खाखर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने समीर की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘नुक्कड़ में उनके प्रतिष्ठित कैरेक्टर के बाद किसी कारण से कॉलेज में मुझे ‘खोपड़ी’ निकनेम दे दिया गया था। उस समय के मेरे सबसे करीबी दोस्त अब भी मुझे ‘खोपड़ी’ बुलाते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि दिग्गज को अलविदा कहने का समय आ गया है। अलविदा समीर खाखर। यादों के लिए तुम्हारा शुक्रिया।’