पाकिस्तान में इतने प्रतिशत के पार पंहुची महंगाई,पढ़ें पूरी खबर…
पड़ोसी देश पाकिस्तान में महंगाई से लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है। आलू, प्याज, चीनी जैसी बुनियादी चीजों की कीमतें बेतहाशा बढ़ गई हैं। वहां सालाना महंगाई दर 42 फीसदी के आंकड़े को पार कर गई है। पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुद्रास्फीति में साप्ताहिक आधार पर 1.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि वार्षिक आधार पर इसमें 42.27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक, हाल के सप्ताह में देश में 29 आवश्यक वस्तुएं महंगी हुई हैं जबकि आठ वस्तुएं मामूली रूप से सस्ती हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 14 वस्तुओं की कीमतें स्थिर रही हैं।
पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (PBS) द्वारा जारी साप्ताहिक मुद्रास्फीति रिपोर्ट के अनुसार, 9 मार्च, 2023 को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान, प्रति माह प्रति व्यक्ति 44,175 रुपये से अधिक की कमाई करने वाले देश में लोग मुद्रास्फीति से परेशान हैं क्योंकि महंगाई की दर 44.14 प्रतिशत तक जा पहुंची है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आलू,प्याज,चीनी, टमाटर, साबुन, आटा, मटन, बीफ, वनस्पति घी, दाल,सरसों का तेल, चाय, माचिस, चावल और ताजा दूध सहित 29 आवश्यक वस्तुओं की कीमतें पिछले एक सप्ताह के दौरान बेतहाशा बढ़ी हैं, जबकि चिकन, लहसुन, अंडे, एलपीजी, दाल चना, मसूर दाल और मूंग दाल समेत 8 चीजें सस्ती हुई हैं। 14 आवश्यक वस्तुओं के दाम स्थिर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, टमाटर के दाम 12.43 प्रतिशत, प्याज 9.26 प्रतिशत, आलू 11.37 प्रतिशत, चीनी 5.48 प्रतिशत, खाद्य तेल 4.27 प्रतिशत, आटा 4.97 प्रतिशत, वनस्पति घी 4.01 प्रतिशत, दही 1.89 प्रतिशत, दूध 1.82 प्रतिशत और चाय 1.79 प्रतिशत बढ़े हैं। नमक में 1.21 फीसदी और बासमती टूटे चावल में 1.24 फीसदी की तेजी आई है।