नवविवाहित ने 6 महीने के बच्चे को कमरे में छोड़ा, फिर फांसी लगाकर की आत्महत्या

इन्दौर। शहर में एक नवविवाहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि जिस समय नवविवाहित ने यह कदम उठाया, उस वक्त उसका पति बाहर कुछ सामान लेने के लिए गया था। मृतक महिला ने 6 माह के बच्चे को आगे कमरे में छोडक़र पिछले कमरे में जाकर दुनिया छोड़ने का निर्णय ले लिया लिया।

मृतक साक्षी के पति राज पाठक स्वर्णबाग कॉलोनी के रहनेवाली महिला को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। जांच में यह बात बताई जा रहा है कि साक्षी मूलरूप से जबलपुर की रहनेवाली थी। बताया जा रहा है की राज बनारस का रहनेवाला है, राज और साक्षी सालभर पहले एक ही जगह नौकरी करते थे।

दोनों ने बाद में लव मैरिज कर ली और इंदौर आकर रहने लगे। साक्षी यहां यूएस के कॉल सेंटर में नौकरी करती थी, राज भी कुछ इसी तरह का काम करता है। कल राज घर का सामान लेने बाहर गया था और जब वह लौटा तो देखा कि बाहर के कमरे में उसका 6 माह का बेटा था। अंदर जाकर देखा तो साक्षी फंदे पर लटकी मिली। अभी किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं प्राप्त हुआ है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker