अश्लील और जातिसूचक भोजपुरी गानों पर बिहार पुलिस हुई सख्त, जारी किए ये निर्देश

बिहार में डबल मीनिंग, अश्लील और जातिसूचक भोजपुरी गानों पर सख्ती की गई है। अब सोशल मीडिया पर अश्लील और भड़काऊ भोजपुरी गाने अपलोड करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। महिलाओं और अनुसूचित जाति के लोगों को ठेस पहुंचाने वाले गाने भी पुलिस की रडार पर होंगे। महाशिवरात्रि और होली जैसे त्योहारों पर खास सतर्कता बरती जाएगी। 

पुलिस मुख्यालय की ओर से गुरुवार को बिहार के सभी जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर आजकल कुछ ऐसे भोजपुरी गाने वायरल हो रहे हैं, जिनमें द्विअर्थी, जातिसूचक, महिला और अनुसूचित जाति विरोधी शब्दों और भाषा का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे गायक अपने गानों में किसी जाति का महिमामंडन करते हैं और दूसरी जाति को नीचा दिखाते हैं। इससे सामाजिक सद्भाव और माहौल बिगड़ने की आशंका है। भोजपुर और सीवान में 11 फरवरी को इस तरह के गानों के खिलाफ विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन देखा जा रहा है कि यह प्रवृत्ति कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है। 

पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया कि महाशिवरात्रि, होली जैसे त्याहोरों को देखते हुए इस तरह के अश्लील और विद्वेष फैलाने वाले गानों पर खास सतर्कता बरती जाए। साथ ही ऐसे गाने अपलोड करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker