इंदौर: परिवार पर धर्म बदलने का दबाव बनाने के आरोप में तीन के खिलाफ शिकायत दर्ज

इंदौर में हिंदू परिवार पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाने वाले तीन लोगों के खिलाफ विजय नगर थाना पुलिस ने शनिवार देर रात प्रकरण दर्ज किया। हिंदू परिवार का आरोप था कि पड़ोस में रहने वाला ईसाई परिवार छह साल से मतांतरण का दबाव बना रहा था। आरोपित की बात नहीं मानने पर उसने परिवार के मुखिया पर छेड़छाड़ की झूठी शिकायत दर्ज करवा दी थी, जिससे सदमे में आकर गुरुवार देर रात दिव्यांग काजल निवासी सोलंकी नगर की मौत हुई थी। काजल की बहन खुशबू की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपित किसके इशारे पर हिंदू परिवार पर मतांतरण का दबाव बना रहा था।

पुलिस के अनुसार, खुशबू पुत्री गोपाल यादव ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले दशरश टोनरे, पत्नी रेखा और बेटी रवीना उन्हें पूजा-पाठ करने से भी रोकते हैं। वे कहते थे कि ईसाई धर्म अपनाने पर नौकरी, पैसा, मकान, कार सभी सुविधाएं दिलवाएंगे। मामले में जांच के बाद पुलिस ने आरोपित दशरथ टोनेरे, उसकी पत्नी रेखा टोनरे और बेटी रवीना टोनरे के खिलाफ मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

आरोपित ने भी बदल लिया था धर्म

दशरथ ने सात साल पहले परिवार सहित ईसाई धर्म अपना लिया था। उसने पास ही में रहने वाले एक परिवार का भी धर्म बदलवा करवा दिया था। फरियादी का आरोप है कि दशरथ कुछ काम भी नहीं करता है, लेकिन उसके पास घर, गाड़ी आदि सभी आधुनिक सुविधाएं हैं, जिसे देखकर लगता है कि वह मतांतरण करवाकर ही अपनी कमाई करता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker