MP: रायसेन में बस पलटने से 30 से ज्यादा लोग घायल, चार की हालत नाजुक

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक बस के पलट जाने से कम से कम 30 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा उस समय हुआ, जब बस भोपाल से सागर जा रही थी।
बस हादसे में 30 लोग हुए घायल
अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर पाटी गांव में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की रात को हुई, जब यात्रियों को लेकर भोपाल से सागर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। बस में सवार 30 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें चार की हालत गंभीर है।
गंभीर रुप से घायलों को भोपाल किया गया रेफर
पुलिस के सब-डिविजनल अधिकारी सुनील बरकड़े ने कहा कि बस एक पुलिया पुल पर थी, जब उसके चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। अधिकारी ने कहा कि हादसे में 30 यात्री घायल हो गए। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को भोपाल रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य का रायसेन जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।