गरुण गोविंद मंदिर के पास खेत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
मथुरा में गरुण गोविंद मंदिर-वृंदावन मार्ग के किनारे सरसों के खेत मे शनिवार सुबह एक युवक का शव मिला। सिर और गर्दन पर गहरी चोट पहुंचाकर युवक की हत्या की गई। पहचान न हो सके, इसलिए शव को जलाने का प्रयास भी किया गया। अभी तक मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी है।
सरसों के खेत के पास मिली लाश
छटीकरा निवासी जसवंत सिंह का गरुण गोविंद-वृंदावन मार्ग के किनारे सरसों का खेत है। खेत तक जाने को एक कच्चा रास्ता (चकरोड) है। युवक की इसी स्थान पर हत्या की गई है। सिर में गंभीर चोट और गले पर दबाने के भी निशान मिले हैं। हत्या के बाद 35 वर्षीय युवक को खेत में फेंक दिया गया। चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर आग लगा दी गई।
सीओ प्रवीण मालिक ने बताया कि शव और उसके आसपास कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला है। जिससे युवक की पहचान हो सके। उनका कहना है। युवक की हत्या की गई। शव की पहचान के लिए थाना पुलिस, सर्विलांस और एसओजी को लगाया गया है।