छत्तीसगढ़: सात मासूमों की मौत का आरोपित ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोरर में सड़क हादसे में सात स्कूली बच्चों की मौत का आरोपित ट्रक चालक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ट्रक चालक की गिरफ्तारी कांकेर में हुई है। आरोपित बेमेतरा जिला के मारो नादघाट का निवासी है। भानुप्रतापपुर में सीमेंट खाली कर वापस लौट रहा था। उसी दौरान स्कूली बच्चों की आटो को जोरदार टक्कर मारी थी। हादसे के बाद से ट्रक चालक आरोपित फरार था।
आज कोरर बंद
इधर, घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा पसर गया है। कोरर के आसपास के ग्रामीण इलाके भी वीरान नजर आ रहे हैं। आज सुबह सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा। इलाके के सभी व्यापारी सुबह एक जगह एकत्रित होकर बच्चों को श्रद्धांजलि दी। वहीं आज जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों ने भी एक दिन की छुट्टी घोषित की है।
जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा मासूम
मालूम हो कि गुरुवार को कांकेर जिले के कोरर चिल्हाटी चौक के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात स्कूली बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आटो में आठ बच्चे सवार थे। यह कोरर थाना क्षेत्र का मामला है। इस दुर्घटना में आटो में सवार दो बच्चों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पहले तीन बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। फिर दो और बच्चों की भी मौत हो गई थी। घटना में गंभीर रूप से घायल के बच्चा अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।