बजट 2023: वित्त मंत्री ने आयकर को लेकर किया बड़ा ऐलान, इतनी आय पर नहीं लगेगा टेक्स
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को देश का आम बजट पेश किया है। उन्होंने आयकर को लेकर बड़ा एलान किया है। मिडिल क्लास वर्ग जिसका इंतजार कर रहा था, वित्त मंत्री ने उसकी घोषणा कर दी है।
आयकर को लेकर बड़ी घोषणा
वित्त मंत्री ने कहा कि सात लाख तक सालाना कमाने वालों को कोई कर नहीं देना होगा। इसके साथ ही टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है।
नए टैक्स स्लैब के मुताबिक, तीन लाख तक की सालाना आय वाले कर्मियों को टैक्स नहीं देना होगा। 3-6 लाख की सालाना इनकम वालों को 5 फीसदी, 6-9 लाख की सालाना आय वाले लोगों को 10 फीसदी, 9-12 लाख रुपये सालाना कमाने वालों को 15 फीसदी आयकर देना होगा।
वहीं, 12-15 लाख की सालाना इनकम वाले लोगों को 20 फीसदी और 15 लाख से ज्यादा इनकम वालों को 30 फीसदी टैक्स चुकाना होगा।