कार्तिक आर्यन संग तूने मारी एंट्री गाने पर आमिर खान ने जमकर किया डांस, वीडियो वायरल
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और कार्तिक आर्यन की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिसमे ये दोनों सितारें एक वेडिंग फंक्शन में डांस करते और गाना गाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं आमिर खान के साथ उनकी एक्स वाइफ किरण राव भी नजर आ रही हैं।
शादी फंक्शन में आमिर ने गाया गाना
आमिर खान, किरण राव और कार्तिक आर्यन भोपाल में एक शादी में शामिल हुए थे। अब सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो और फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों एक्टर स्टेज पर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान इन स्टार के साथ जाने माने सिंगर जसबीर जस्सी भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं आमिर अपनी ही फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ का गाना ‘आए हो मेरी जिंदगी में’ को गाते नजर आ रहे हैं।
कार्तिक आर्यन संग किया डांस
आमिर खान ने इस दौरान न सिर्फ गाना गाया बल्कि कार्तिक आर्यन संग डांस भी किया। इस मौके पर दोनों स्टार्स के लुक की बात करे तो, ब्लैक आउटफिट में नजर आए। वहीं दूसरे वीडियो में आमिर खान और कार्तिक आर्यन तूने मारी एंट्री पर झूमते नजर आ रहे हैं। फैंस का आमिर-कार्तिक की बॉन्डिंग और डांस काफी पसंद आ रहा है।
बेटी की सगाई में भी आमिर ने किया था डांस
इससे पहले आमिर खान ने अपनी बेटी आइरा की इंगेजमेंट पार्टी में ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ गाने पर डांस किया था। आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘सलाम वेंकी’ में कैमियो करते देखा गया था। बीते दिनों खबर सामने आईं थी कि एक्टर ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया है।