दिल्ली के सीएम केजरीवाल को जान से मारने की धमकी, देर रात पुलिस के पास आया कॉल
एक शख्स ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में देर रात दिल्ली पुलिस को एक कॉल आया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त 38 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस को यह धमकी भरा फोन कॉल देर रात 12.05 बजे के आसपास आया। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण गिरफ्तार नहीं किया गया है। हालांकि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।