आईलैंड घूमने का है मन तो कम बजट में प्लान करें बाली ट्रिप
अगर हम आपको आईलैंड पर छुट्टियां मनाने के बारे में कहे और वो भी सस्ते में तो आप झट से हाँ कह देंगे। जी दरअसल आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप कम बजट में इंडोनेशिया का टूर प्लान कर सकते हैं। जी हाँ और इसी के साथ बाली जैसे फेमस आईलैंड पर छुट्टियां मना सकते हैं। जी दरअसल अगर आप भी बाली में वेकेशन प्लान करने की सोच रहे हैं तो ये कुछ इस तरह से ट्रिप प्लान कर सकते हैं और आनंद ले सकते हैं।
करेंसी करें चेंज: जब भी आप किसी विदेश यात्रा पर जाने का प्लान करें, तो सबसे पहले करेंसी एक्सचेंज करवाना जरूरी होता है। जी हाँ और इसके लिए किसी बैंक के ट्रेवल इंटरनेशनल कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है।
इतने दिनों का ट्रिप करें प्लान: बाली में अच्छा समय बिताने के लिए कम से कम एक हफ्ते का प्लान बनाना चाहिए। जी हाँ और इसके अलावा आपके पास और बजट अच्छा है तो आनंद है।
महंगा ना हो रिजॉर्ट: बाली में ऐसे कई होटल हैं जो आपको काफी सस्ते में मिल सकते हैं। जी हाँ और इसके चलते महंगे रिजॉर्ट के चक्कर में ना पड़ें।
बाली में ये जगहें बेस्ट: बाली में कई शानदार घूमने वाली जगहें हैं। ऐसे में अपनी ट्रिप लिस्ट में आप जतिलुव राइस टेरेस, माउंट बटुर, तनाह लोट मंदिर जैसी कई जगहों को शामिल कर सकते हैं।