दिल्ली के LG ने की 139 डॉक्टरों के प्रमोशन की घोषणा, 2021 से लंबित थी इनकी पदोन्नति
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टरों के प्रमोशन की मंजूरी दे दी है। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में काम रहे 139 डॉक्टरों को ग्रेड-2 से ग्रेड-1 पदोन्नति की मंजूरी दी गई है। बता दें कि 2020- 2021 में 4 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद पात्र इन डॉक्टरों का प्रमोशन लंबित था।
UPSC के द्वारा हुई नियुक्ति
2014 या 2015 में यूपीएससी द्वारा नियुक्त ये डॉक्टर दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे हैं। दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, लोक नायक अस्पताल, बाबा साहेब अम्बेडकर अस्पताल में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ के रूप में प्रसूति और स्त्री रोग, ईएनटी, बाल रोग, चिकित्सा, नेत्र विज्ञान, पल्मोनोलॉजी और एनेस्थीसिया में काम रह रहे थे।
139 डॉक्टरों के प्रमोशन की मंजूरी
आखिरकार लंबे समय के इंतजार के दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे 139 डॉक्टरों के प्रमोशन की मंजूरी दे दी है।
कार्यभार संभालने के बाद से ही सक्सेना सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सा पेशेवरों को बेहतर सेवा शर्तें और सुविधाएं प्रदान करने पर जोर दे रहे हैं और उन्हें जल्द से जल्द पदोन्नति सुनिश्चित करने का वचन दिया है।