BPSC 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट इस दिन होंगे जारी, ऐसे करें चेक

बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं प्रिलिमिनेरी परीक्षा को लेकर छात्रों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. आयोग की तरफ से एडमिट कार्ड रिलीज होने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. आयोग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, बीपीएससी 68वीं प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड कल यानी 28 जनवरी 2023 दिन को रिलीज किये जाएंगे. ऐसे में उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.gov.in.पर जाकर अपना एडमिट डाउनलोड कर सकते हैं. 

इस दिन होंगे एग्जाम 

गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग की 68वें कंबाइंड (प्रिलिमिनेरी) कांपटीटिव एग्जाम 12 फरवरी 2023 को होगा. ये एग्जाम दोपहर में 12 बजे से 2 बजे के बीच आयोजित होंगे. इस बार एग्जाम का आयोजन बिहार राज्य के 38 जिलों में और 805 केंद्रों पर होगा

बता दें कि इस बार बीपीएससी 68वें प्रीलिम्स एग्जाम को लेकर बदलाव किया गया है. इस बार सभी 150 प्रश्नों पर एक जैसी मार्किंग लागू है. सही आंसर देने पर एक अंक मिलेगा और  गलत आंसर के लिए एक चौथाई अंक कट जाएगा.

ऐसे कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड

छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर BPSC 68th Prelims Admit Card 2022 नाम के लिंक पर क्लिक करें.
इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें.
इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.
ये एडमिट कार्ड की हार्डकॉपी आगे आपके काम आ सकती है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker