बेंगलुरु में कहासुनी के बाद महिला ने शख्स को कार से टक्कर मारने के बाद 1km घसीटा
बेंगलुरु में मामूली सी कहासुनी के बाद महिला ने एक शख्स को अपनी कार से टक्कर मार दी. फिर बोनट पर करीब 1 किलोमीटर तक घसीटा. बताया जा रहा है कि दोनों की कारें आपस में टकरा गई थी. इसके बाद दोनों में बहस हो गई थी. अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बोनट में लटक रहा है और महिला कार चलाए जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान प्रियंका के तौर पर हुई है और युवक का नाम डारशान बताया जा रहा है. दोनों की कार आपस में टकराई गई थी जिसके बाद विवाद हुआ. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद महिला मौके से भागने की कोशिश कर रही थी. युवक ने उसे रोकने की कोशिश की. फिर महिला ने युवक को अपनी कार से टक्कर मारी और बोनट पर घसीटा.
पुलिस का कहना है कि इस मामले में चार अन्य लोग दर्शन, यशवंत, सुजान और विनय के खिलाफ भी धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज की गई. यह दुर्घटना उल्लाला मुख्य सड़क के पास हुई है.