वैलेंटाइन वीक में कर रहे हैं घूमने का प्लान, तो इस पैकेज का उठाए लाभ
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर तरह-तरह के लुभावने टूर पैकेज लेकर आता रहता है। इस बार आईआरसीटीसी अंडमान डिलाइट (Andaman Delight Ex Bagdogra Tour Package) टूर पैकेज लेकर आया है। जिसमें आपको अंडमान एंड निकोबार द्वीपसमूह देखने का मौका मिलेगा। जो एक बेहद ही खूबसूरत आईलैंड है। तो अगर आप भी फरवरी में अंडमान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में।
पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम- Andaman Delights Ex- Bagdogra
पैकेज की अवधि- 6 रात और 7 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड- पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक आईलैंड, नील आईलैंड
बोर्डिंग प्वाइंट्स- बागडोगरा
मिलेगी यह सुविधा-
1. आने-जाने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी।
2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
2. 6 ब्रेकफास्ट (Breakfast) और 7 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।
3. घूमने के लिए एसी व्हीकल की सुविधा मिलेगी।
4. इस टूर पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 59,390 रुपए चुकाने होंगे।
2. वहीं दो लोगों को 46,400 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 45,840 रुपए का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 41,445 और बिना बेड के 32,400 रुपए देने होंगे।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप अंडमान की खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।