दिल्ली: धर्म छिपाकर दोस्ती की आड़ में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, पुलिस ने किया अरेस्ट
नोएडा में बीकॉम फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना धर्म छिपाकर पीड़िता से दुष्कर्म किया था। आरोपी ने छात्रा की अश्लील वीडियो बनाने के साथ ही और अश्लील फोटो खींच लिए थे।
थाना फेज- 2 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बुधवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। व्यक्ति ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी के साथ शोएब नाम के युवक ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की थी। उस समय आरोपी ने अपना नाम सागर बताया था। आरोप है कि उसने अपना धर्म छिपाकर युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और फोटो खींच लिए। उनके आधार पर उसने ब्लैकमेल कके पीड़िता से लाखों के गहने और एक लाख रुपये कैश ले लिए।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश में गुरुवार को कई जगह छापेमारी की। इस दौरान आरोपी शोएब को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। अदातल ने उसे जेल भेज दिया। आरोपी शोएब भंगेल में रहता है।