शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर रिलीज, दिखा जबर्दस्त एक्शन
शाहरुख खान की दुनियाभर में कितनी फैन फॉलोइंग है, इस बारे में किसी को परिचय देने की जरूरत नहीं है. बॉलीवुड के ‘बादशाह’ को बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोग बेताब हैं और यह बेताबी समय के साथ बढ़ती जा रही है क्योंकि शाहरुख को पिछली बार स्क्रीन पर 2019 में देखा गया था. बता दें कि शाहरुख खान दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘पठान’ के साथ एक बार फिर स्क्रीन्स पर लौट रहे हैं. आज यानी 10 जनवरी, 2023 को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. आइए ट्रेलर के बारे में सबकुछ जानते हैं…
शाहरुख-दीपिका की फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब से कुछ देर पहले, 11 बजे से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में शाहरुख खान को देखकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं. दीपिका की हॉटनेस, जॉन अब्राहम के एक्शन और विशाल-शेखर के जबरदस्त म्यूजिक ने चार चांद लगा दिए हैं और फैंस को फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइट कर दिया है, जो 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी.
पठान ट्रेलर में पता चलीं फिल्म की स्टोरी को लेकर ये बातें
पठान के ट्रेलर की शुरुआत जॉन अब्राहम से होती है और यह पता चलता है कि जॉन अब्राहम एक टेररिस्ट है जो भारत पर एक बड़ा अटैक प्लान कर रहा है. उसको संभालने के लिए ‘पठान’ की जरूरत है और तभी शाहरुख खान की एंट्री होगी. दीपिका पादुकोण भी शाहरुख खान के साथ एक्शन करती नजर आएंगी. शाहरुख एक सोल्जर हैं. फिल्म के एक्शन को लेकर फैंस को बहुत उम्मीदें हैं.