ग्वालियर: ट्रैफिक सिपाही को कार चालक ने 100 मीटर तक घसीटा..
इंदौर के बाद अब ग्वालियर में ट्रैफिक सिपाही को कार की बोनट पर घसीटे जाने का मामला सामने आया है। इसमें आरोपित ने ट्रैफिक सिपाही को करीब सौ मीटर तक घसीटा।
घटना के संबंध में मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ग्वालियर के सिटी सेंटर क्षेत्र में पुलिस चेक पॉइंट पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की वेन्यू कार को जब ट्रैफिक सिपाही नीरज शर्मा ने रोका तो कार चालक ने कार नहीं रोकी।
कार चालक ने कार नहीं रोकते हुए ट्रैफिक सिपाही नीरज शर्मा को टक्कर मार दी, लेकिन उसके बाद भी सिपाही ने कार नहीं छोड़ी और कार से चिपक गया और बोनट पर आ गया। करीब 100 मीटर तक घसीटने के बाद कार को पकड़ लिया गया।