देहरादून कोऑपरेटिव बैंक में पदों से अधिक कर्मचारियों की होगी छुट्टी
देहरादून: उत्तराखंड के नैनीताल हाईकोर्ट ने दून के डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक की ग्रुप ‘डी’ के पदों पर स्वीकृत पदों से अधिक कार्यरत कर्मियों की बर्खास्तगी संबंधी रजिस्ट्रार के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई की। जस्टिस मनोज कुमार तिवारी ने रजिस्ट्रार के आदेश को सही मानते हुए याचिका निरस्त कर दी।
इस मामले में आउटसोर्सकर्मी रीना उनियाल समेत सात अन्य ने याचिका दायर कर की थी। इसमें उन्होंने कहा कि दून के डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में ग्रुप डी के लिए 57 पदों पर भर्ती हुई थी। भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी पर सचिव सहकारिता ने जांच के आदेश दिए, जिसकी रिपोर्ट आज तक नहीं आई। इस बीच रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव ने 39 आउटसोर्स कर्मियों को हटाने के आदेश दे दिए। रजिस्ट्रार ने आदेश में कहा कि चूंकि 39 आउटसोर्सकर्मियों को वेतन देने के लिए बैंक के पास पैसा नहीं है इसलिए इन्हें हटाया जा रहा है।
शादी की ख़ुशी बदली गम में, बेटी के संगीत में नाचते समय पिता को हार्ट अटैक
बैंक ने 57 पदों पर भर्ती कर ली है। कर्मचारियों ने कोर्ट को बताया कि यह मामला बैंक की बोर्ड बैठक में गया तो बोर्ड ने कर्मियों के हक में फैसला दिया। इसके बाद भी उन्हें पद से हटाया जा रहा है। याचिका में ये भी बताया कि बैंक में 76 पद स्वीकृत हैं, जबकि काम 115 कर्मचारी कर रहे हैं। याचिका में भर्ती प्रक्रिया में हुई अनियमितता को भी चुनौती दी गई। कहा गया कि जो लोग भर्ती हुए हैं, उन में से अधिकांश बैंक से जुड़े नेताओं एवं अधिकारियों के सगे संबंधी हैं।