पुलिस करती रही पूछताछ, ठग ने नहीं उगले कोई राज
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के 14 लोगों के साथ ही नैनीताल, यूएसनगर व बागेश्वर के कई लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद 14 दिन की रिमांड में लिया है। इस दौरान पुलिस ने उससे घंटों पूछताछ की। लेकिन उसने अब तक कोई राज नहीं उगले हैं।
अल्मोड़ा के साथ ही बागेश्वर, नैनीताल, यूएसनगर के कई लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दो करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले आरोपी रितेष पांडे को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद 14 दिन की रिमांड में लिया है। पुलिस के मुताबिक ठगी का यह आंकड़ा व ठगे जाने वाले लोगों की लिस्ट लंबी हो सकती है। इसी राज से पर्दा उठाने के लिए पुलिस ने आरोपी से घंटों पूछताछ की। लेकिन नतीजा फिलहाल शून्य रहा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस ठगी के तार जोड़े जा रहे हैं, जिसमें अन्य जिलों की पुलिस को भी शामिल किया गया है।
आरोपी को 14 दिन की हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।
विमल प्रसाद, सीओ, अल्मोड़ा।