Gold Price Today : सोना 54 हजार के पार, शादियों के सीजन में लगातार बढ़ रहे रेट, क्‍या है चांदी का भाव

दिल्‍ली : अंतराष्‍ट्रीय बाजार और भारतीय वायदा बाजार में आज, शुक्रवार 9 दिसंबर को सोने और चांदी के भावों में तेजी देखी जा रही है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) शुरुआती कारोबार में 0.14 फीसदी तेजी लिए हुए है. वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी (Silver price Today) 0.68 फीसदी तेज हुई है. कल यानी गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोना और चांदी तेजी के साथ बंद हुए थे.

शुक्रवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 9:20 बजे तक कल के बंद भाव से 73 रुपये उछलकर 54,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 53,999 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 54,201 रुपये पर चला गया. लेकिन, जल्‍द ही भाव थोड़ा गिरकर 54,060 रुपये हो गया.

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी में तेजी आई है. चांदी का भाव आज कल के बंद भाव से 456 रुपये बढ़कर 67,490 रुपये पर कारोबार कर रहा था. चांदी का रेट आज 67,362 रुपये पर ओपन हुआ था. खुलते ही एक बार भाव 67,546 रुपये तक चला गया. थोड़ी देर बाद यह गिरकर 67,490 रुपये हो गया.

Bank of Baroda Share Price : 5 दिन में 11 फीसदी चढ़े शेयर, अभी एक साल के शीर्ष पर, आगे क्‍या है अनुमान?

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज भी तेजी
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव आज भी तेज हैं. सोने का हाजिर भाव शुक्रवार को 0.71 फीसदी चढ़कर 1,793.79 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव भी आज 2.36 फीसदी उछलकर 23.26 डॉलर प्रति औंस हो गया है. पिछले एक महीने में सोने का भाव 4.79 फीसदी चढ़ गया है. इसी तरह चांदी का रेट भी 30 दिनों में 8.12 फीसदी तक बढ़ गया है.

सर्राफा बाजार में तेजी
दिल्ली सर्राफा बाजार में कल, यानि गुरुवार को सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली. दिल्ली में सोने की कीमत 211 रुपये बढ़कर 54,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. बुधवार को सोने में गिरावट आई थी और यह 54,054 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, गुरुवार को चांदी का भाव भी 593 रुपये बढ़कर 66,662 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker