मुजफ्फरनगर में बोले योगी, जब कमाल का बवाल हो रहा था तो सो रही थी सपा सरकार, लोकदल पर भी साधा निशाना
खतौली में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब कमाल का बवाल हो रहा था तब सपा की सरकार थी, महीनों कर्फ्यू था। लोगों को अपने घरों से पलायन करना पड़ा था। हजारों हिंदू नौजवानों को जेल में ठूस दिया गया था। तब सपा के नेता तो याद नहीं थे लेकिन लोकदल के नेता कहा थे?
जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये धरती धर्म की धरती है। ये धरती शांति का संकेत देती है। पहले आस्था का सम्मान नहीं होता था। लेकिन बीजेपी ने आते ही कावड़ यात्रा शुरू कराई। हमारी सरकार ने शांति के साथ कावड़ यात्रा शुरू किया।
फसरों की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचे सपा नेता रामगोपाल यादव
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपदा प्रबंधन के तीसरे क्षेत्रीय सम्मेलन में शामिल हुए। आपदा प्रबंधन के तीसरे क्षेत्रीय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर समय से प्रशिक्षण और जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जाएं और बचाव के उचित कार्य किए जाएं तो आपदा से होने वाले नुकसान के न्यूनतम लाने में हमें सफलता प्राप्त हो सकती है।