बिहार में आधार के लिए चल रहा विशेष अभियान, 10 साल से ज्यादा है पुराना तो अभी कराये अपडेट

पटना: अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो इसे अपडेट कराना आवश्यक है। आधार अपडेट के लिए  विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोगों को अपना आधार में जरूरी  कराने में सुविधा हो। किसी भी व्यक्ति को आधार बनाए हुए यदि 10 साल या अधिक हो गए हैं तो अपने नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर उसे अपडेट करा लें। आधार अपडेट की प्रक्रिया बहुत आसान है।

इसके लिए किसी भी नजदीकी आधार केन्द्र में पहचान के प्रमाण (पीओआई) और पते के प्रमाण (पीओए) की मूल प्रति साथ लेकर जाएं और आधार अपडेट करा लें। आधार अपडेट के लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित है। पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आधार निगरानी समिति की बैठक में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यदि आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ जुड़ा है तो आप डेमोग्राफिक अर्थात नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग आदि विवरण ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते हैं। यदि डेमोग्राफिक विवरण में सुधार नहीं करना है, सिर्फ दस्तावेज अपडेट करना है तो इस हेतु 25 रुपये जबकि यदि सुधार करना है तब 50 रुपये शुल्क निर्धारित है।

असम, यूपी, पंजाब और बंगाल की लापता 13 नाबालिग लड़कियां बिहार में मिलीं, जानें मामला

आधार नंबर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए निवासी अपना नवीनतम व्यक्तिगत विवरण आधार में अपडेट रखना जरूरी है ताकि आधार प्रमाणीकरण या सत्यापन में किसी तरह की असुविधा न हो। अपेट नहीं होने पर योजना का लाभ लेने में परेशानी होगी। सरकारी लाभ से वंचित भी हो सकते हैं।

बच्चों का भी आधार बनवाएं 

पटना डीएम ने कहा कि जिले में अधिक-से-अधिक बच्चों का आधार बनाया जाए। उन्होंने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को निर्देश दिया कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा सहायिकाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि वे अपने बच्चों का आधार बनाने के लिए प्रवृत्त हो सकें। उन्होंने कहा कि 05 एवं 15 वर्ष की उम्र पूर्ण करने पर बायोमेट्रिक को अपडेट किया जाना आवश्यक है। सभी आधार केन्द्रों पर आधार अपडेट से संबंधित रेटचार्ट का प्रदर्शन रहना चाहिए। साथ ही आईईसी सामग्रियों का भी वृहत स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker