कई दिनों तक संपर्क क्रांति और बाघ एक्सप्रेस रहेंगी कैंसल, रेलवे ने जारी की लिस्ट
हल्द्वानी : आने वाले तीन महीने कोहरे से भरे रहने वाले हैं. इसको देखते हुए रेलवे ने अभी से इसकी एडवांस तैयारियां शुरू कर दी हैं. देशभर में कई ट्रेनें कैंसल की गई हैं, जो दिसंबर से लेकर फरवरी तक कैंसल रहेंगी. आने वाले तीन महीनों में काठगोदाम स्टेशन से दिल्ली और हावड़ा को जाने वाली दो ट्रेनें भी कई दिनों तक कैंसल रहेंगी. ऐसे में अगर आप भी यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो इन ट्रेनों का शेड्यूल देखकर ही प्लान बनाएं.
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह के मुताबिक काठगोदाम से लालकुआं, रुद्रपुर, रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जाने वाले संपर्क क्रांति दिसंबर में 14 दिन, जनवरी में 13 दिन और फरवरी में 12 दिन कैंसल रहेगी. जबकि, काठगोदाम से हावड़ा को जाने वाली बाघ एक्सप्रेस दिसंबर में 4 दिन, जनवरी में पांच और फरवरी में चार दिन कैंसिल रहेगी.
बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में तीनों आरोपियों का करवाया जा सकता है नार्को टेस्ट
इन तारीखों में नहीं चलेंगी दोनों ट्रेनें
दिसंबर के महीने में 1, 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 और 31 दिसंबर को ट्रेन नहीं चलेगी. जबकि, जनवरी में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 जनवरी को और फरवरी में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25 और 28 फरवरी को संपर्क क्रांति नहीं चलेगी. बाघ एक्सप्रेस दिसंबर के महीने में 6, 13, 20 और 27 तारीख को नहीं चलेगी. जनवरी महीने में ट्रेन 3, 10, 17, 24 और 31 तारीख को कैंसिल रहेगी. फरवरी में ट्रेन 7, 14, 21 और 28 फरवरी को नहीं चलेगी.