30 घंटे बाद भी नहीं सही हुई एम्स की तकनीकी समस्या, मुश्किल में फ़से मरीज
दिल्ली : जो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पर देश के जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज करता है वह कल से तकनीकी दिक्कत में फंस गया है। 30 घंटे बीत जाने के बाद भी एम्स का सर्वर चालू नहीं हो पाया है। विशेषज्ञों की टीम दूसरे बैकअप से डाटा रिस्टोर करने में लगी हुई है। इस बीच देश के कोने-कोने से आने वाले मरीजों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।