सबूत ढूंढने को दिल्ली-मुंबई समेत 5 राज्यों में छापे, आज हो सकता है आफताब का नार्को टेस्ट
दिल्ली : दिल्ली में 12 नवंबर को हुए श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) के खुलासे के बाद महरौली पुलिस की जांच अब पांच राज्यों तक फैल गई है। दिल्ली पुलिस सबूत ढूंढने के लिए पांच राज्यों में छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक कोई अहम सबूत हाथ नहीं लगे हैं।
श्रद्धा की गुमशुदगी की सूचना सबसे पहले मुंबई के मानिक नगर पुलिस स्टेशन में मिली थी। जब मुंबई पुलिस ने महरौली पुलिस से संपर्क साधा तब जाकर जांच शुरू हुई और मामले का खुलासा हुआ। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती गई इसका दायरा दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, देहरादून और हिमाचल प्रदेश के शहरों तक फैल गया, इसलिए इन जगहों पर अलग-अलग पुलिस टीम रवाना हुई है।
वहीं, दिल्ली पुलिस की एक टीम तीन दिन से मुंबई में है। पुलिस ने चार लोगों के के बयान दर्ज किए हैं। इन्होंने श्रद्धा-आफताब के रिश्तों के बारे में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी दी है। इसमें दो वे लोग हैं जिनसे पालघर में श्रद्धा ने आफताब से पिटाई के बाद सहायता मांगी थी। इसके अलावा एक श्रद्धा की सहेली और पूर्व सहकर्मी शामिल हैं। साथ ही इन्होंने मुकदमे में गवाह होने पर भी रजामंदी दी है। वहीं, पुलिस की टीम आफताब के परिवार से मिलने वसई के फ्लैट में गई, लेकिन परिवार लापता था।
दिल्लीः स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा, छापे में 2 महिलाओं समेत 3 गिरफ्तार
मोबाइल से गूगल लोकेशन को किया था बंद
आफताब ने अपने फोन की गूगल लोकेशन को बंद कर दिया था। जांच में सामने आया कि उसके फोन से 10 मई से अब तक की लोकेशन नहीं मिली है, लेकिन कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड से इसका खुलासा हुआ है। वहीं, पुलिस ने फोन की आईएमईआई नंबर की जांच की है। इसमें मालूम हुआ कि आफताब ने कई सिम कार्ड का इस्तेमाल किया था। हालांकि, उसने इसके इस्तेमाल की वजह नहीं बताई। फिलहाल उसने सभी सिम कार्ड को शौचालय में बहाने की बात कही है।
आज नार्को टेस्ट की संभावना, सवाल तैयार
दिल्ली पुलिस द्वारा आज आफताब का नार्को टेस्ट कराए जाने की संभावना है। इसके लिए दिल्ली पुलिस और एफएसएल की टीम ने करीब 50 सवालों की सूची भी तैयार कर ली है। हालांकि, बाबा साहेब अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज के सूत्रों ने बताया कि पुलिस और एफएसएल से इस बारे में औपचारिक निवेदन नहीं मिला है, लेकिन अस्पताल में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं मंगलवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत अवधि पूरी होने पर आफताब को साकेत कोर्ट में भी पेश करना है।
आफताब बोला- श्रद्धा ने चैट करते देख लिया था
नई दिल्ली। आफताब की कई युवतियों से गहरी दोस्ती थी। श्रद्धा ने उसे लड़कियों से चैट करते देख लिया था। इस बात का विरोध करने पर वह अक्सर श्रद्धा की पिटाई करता था। आफताब ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है। उसने हत्या के बाद श्रद्धा की फोटो और अन्य वस्तुओं को भी जला दिया था। आफताब ने बताया कि उसकी हमेशा से कई युवतियों से दोस्ती थी। आफताब ने 2020 में श्रद्धा की पिटाई विरोध करने पर ही की थी। बाद में उसने सुधरने का आश्वासन देकर साथ रहने को राजी कर लिया था। 15 मई को छतरपुर में भी श्रद्धा ने फेसबुक पर चैट करते हुए आफताब को देख लिया था। इसके बाद मारपीट हुई थी, इसलिए श्रद्धा उस पर शादी करने का भी दबाव बना रही थी।