हवाला के पैसे से चुनाव लड़ रही आप- पुलिस को शक, पार्टी बोली- बदनाम करने की एक और चाल

दिल्लीः गुजरात में आने वाली महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और जल्द ही तारीखों का ऐलान होने वाला है। गुजरात में आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ रही है और काफी जोर-शोर से पार्टी प्रचार में जुटी हुई है। इसी बीच गुजरात पुलिस को शक है कि आम आदमी पार्टी चुनाव से पहले अपने चुनाव प्रचार खर्च के लिए हवाला चैनलों के माध्यम से राज्य में पैसे भेज रही है। जबकि पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है।

बता दें कि 12 अक्टूबर को गुजरात के सूरत के बारडोली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की कार से कुछ चोर एक बैग लेकर फरार हो गए थे। यह कार बारडोली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राकेश सोलंकी की थी। बताया जाता है कि यह कार सौरभ पांडे से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने उधार ली थी। पुलिस ने बताया कि उसी दौरान बगल से गुजरने वाले आदिल मेमन ने इस घटना को देखा और मोटरसाइकिल सवार बदमाशों का पीछा किया। बाद में बदमाशों ने बैग को सड़क पर छोड़ दिया।

लखनऊ के प्रिंस मार्केट की चौथी मंजिल पर लगी भीषण आग, कोचिंग में पढ़ रहे छात्रों के फंसे होने की सूचना

वहीं सूरत ग्रामीण के एसपी हितेश जोयसर ने सूरत की घटना पर मीडिया से बात करते हुए बताया, “एक बहादुर शख्स ने बदमाशों का पीछा किया और उसके बाद उसने बैग बरामद किया। बाद में पुलिस के पास वह बैग पहुंचा और पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस को जानकारी मिली कि कार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की है और उम्मीदवार स्वयं थाने पहुंचे थे और उन्होंने कहा कि उनके बरामद हुए पैसे उनके ही है।

एसपी ने यह भी बताया कि यह सब पैसे कहां से आए और कैसे आए, इसकी सूचना प्राप्त करने के लिए पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दे दी है। एसपी सूरत ग्रामीण ने बताया कि सूरत पुलिस और इनकम टैक्स की टीम मामले की जांच कर रही है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फ़ोटो की मांग की है।

वहीं कुछ दिन पहले (12 अक्टूबर) गुजरात से लगती राजस्थान की सीमा पर राजस्थान पुलिस ने 2 गाड़ियों से 5 करोड़ 96 लाख रुपए बरामद किए थे। पैसा लाने वाले अहमदाबाद के निवासी हैं। राजस्थान के सिरोही जिले में पुलिस ने यह पैसे बरामद किए थे। सिरोही के डीएसपी योगेश शर्मा ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला हवाला का लग रहा है और यह हवाला का पैसा है।

इन आरोपों पर गुजरात आप के प्रवक्ता योगेश जादवानी ने कहा कि जांच से सच्चाई आखिरकार सामने आ जाएगी। जादवानी ने कहा, “हम किसी भी तरह से जांच का विरोध नहीं कर रहे हैं। इसे होने दें और सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। अतीत में भी आप की छवि खराब करने के कई प्रयास हुए लेकिन उनमें से कोई भी सफल नहीं हुआ।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker