डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया की तरह होने लगी कोरोना की गिनती

कोविड-19 महामारी से संबंधित नियमों का पालन नहीं किए जाने के बावजूद बीते कुछ महीनों से संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने और मौत के मामलों में कमी बरकरार है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना अब स्थानिक चरण में पहुंच गया है। स्थानिक रोग आमतौर पर किसी क्षेत्र विशेष में समय-समय पर उभरने वाली बीमारियां होती हैं, जैसे कि डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया आदि।

विशेषज्ञों के अनुसार, मौसमी फ्लू और कोरोना के मामलों की संख्या में बहुत अधिक अंतर नहीं है। हालांकि, देश में कोरोना के नए स्वरूप पर निगरानी रखी जानी चाहिए, ताकि समय रहते उसका पता लगाया जा सके। 

कोविड और इन्फ्लुएंजा के लक्षण समान
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा, फिलहाल कोविड और इन्फ्लुएंजा के लक्षण बहुत समान हैं। कोरोना को फ्लू जैसा सिंड्रोम कहा जा सकता है, जिसका अनिवार्य रूप से इलाज कराने की जरूरत होगी। कुछ मामले अधिक गंभीर हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल इन मृत्युदर नहीं के बराबर है।

बीमारी के पहलू समझने लगे लोग
सफदरजंग अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता ने कहा, मौजूदा मामलों को देखते हुए कह सकते हैं कि कोविड लगभग स्थानिक चरण में पहुंच गया है।

अस्पताल में आने वाले रोगियों की संख्या मौसमी फ्लू के मरीज के लगभग बराबर या कम है। बीमारी के पहलुओं से परिचित होने के बाद लोग समझने लगे हैं कि कोरोना से ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। हालांकि, बुजुर्गों और विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों को अभी भी सावधानी बरतनी होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker