गुजरात को 100 फीसदी हर घर जल राज्य घोषित किया गया, हर्ष संघवी ने किया ऐलान
अहमदाबाद: गुजरात को 100% हर घर जल राज्य घोषित किया गया है। राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘नववर्ष के पावन अवसर पर एक और उपलब्धि। गुजरात को 100% #HarGharJal राज्य घोषित किया गया।