इस टायर कंपनी के स्टॉक ने हर शेयर पर दिया 85521 रुपये का मुनाफा, क्या आपके पास है?
भारतीय शेयर बाजार के सबसे महंगे स्टॉक एमआरएफ (MRF Share Price) महज 1900.10 रुपये से आज 4500 प्रतिशत से अधिक उछल कर 87422 रुपये पर पहुंच गया है। आठ जनवरी 1999 को एमआरएफ के एक शेयर का मूल्य 1900.10 रुपये था। 28 दिसंबर 2002 को यह महज 672.50 रुपये ही रह गया। इसके बाद इसमें उतार-चढ़ाव जारी रहा। नवंबर 2006 में यह स्टॉक 8000 के करीब पहुंच गया। इसके बाद फिर 6 मार्च 2009 को 1535.80 रुपये पर आ गया।
फर्श से अर्श पर पहुंचा एमआरएफ का शेयर
मार्च 2009 के बाद एक बार एफआरएफ ने जो रफ्तार पकड़ी, उसके बाद इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पिछले 5 दिन में यह शेयर 4.35 फीसद उछला है। जबकि, एक महीने में इसने 10.44 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने में एमआरएफ के हर शेयर ने 16090.50 रुपये का मुनाफा दिया है। यानी इस अवधि में यह 22.56 फीसद उछला है। इतना महंगा होने के बावजूद भी एमआरएफ के शेयर में उछाल जारी है। इस साल अब तक एमआरएफ ने 19 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।
FDA का नोटिस, इन शैंपू के इस्तेमाल से कैंसर का खतरा, Unilever ने वापस मंगाये अपने कई प्रोडक्ट्स
एमआरएफ शेयर का 52 हफ्ते का हाई 93887 रुपये और लो 63000 रुपये है। कुल 10 एनॉलिस्टों में से 5 ने तुरंत बेचने की सलाह दी है। दो और विश्लेषकों ने इस स्टॉक से निकलने की सलाह दी है, जबकि दो ने होल्ड और एक ने इसे खरीदने की सलाह दे रखी है।